पुलिस ने चलाया चैंकिग अभियान, जीरो टोलरैन्स डे पर काटे 1344 चालान, वाहनो पर लगाई रिफ्लैक्टर टेप

Loading


कुरुक्षेत्र : 29 दिस्मबर ; राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-जिला पुलिस  द्वारा शुक्रवार को जिला मे पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के दिशा निर्देशानुसार जीरो टोलरैन्स डे मनाया गया। पुलिस ने जिलाभर मे चैंकिगं अभियान चलाकर 1344 वाहनो के चालान काटे।

ज्यादातर चालान दोपहिया वाहन चालको के बिना हैल्मैट के काटे गये। इसके अलावा कार व अन्य वाहनो के के भी बिना लाईसैंस , बिना सीट बैल्ट के चालान काटे गये। डी एस पी ट्रैफिक तान्या ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के दिशा निर्देशानुसार जिला मे आज जीरो टोलरैस डे मनाया गया जिसमे जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे ज्यादा से ज्यादा वाहनो को चैक करें तथा जहाँ भी कोई कमी मिलती है उसका चाला काटा जाऐ। वाहन चालको द्वारा मनमानी बर्दास्त नही की जाऐगी। जानकारी देते हुऐ डी एस पी तान्या ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे से देर शाम तक जिला पुलिस द्वारा जीरो टोलरैन्स डे पर चैंकिगं अभियान चलाया जिस भी वाहन चालक के कागजात मे कमी पाई गई उसका चालान काटा गया।  उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा आज कुल 1344 चालान काटे गये सबसे ज्यादा चालान एस एच ओ ट्रैफिक द्वारा 459 चालान काटे गये , थाना शाहबाद एरिया मे 94 , थाना बाबैन एरिया मे 94 , थाना लाडवा एरिया मे 45 , थाना झांसा एरिया मे 42 , थाना ईस्माईलाबाद द्वारा 37 , थाना सदर थानेसर एरिया मे 89 , थाना शहर थानेसर एरिया मे 175 , थाना के यू के एरिया मे 140 , महिला थाना द्वारा 35 चालान व थाना पेहवा एरिया मे 134 चालान काटे गये। 

बाक्सः वाहनो पर लगाई रिफ्लैक्टर टेप। 
जिला पुलिस ने जहाँ दिनभर वाहनो के चालान काटे वहीं शाम के समय डी एस पी ट्रैफिक तान्या सिहँ की अगुवाई मे जिला ट्रैफिक पुलिस ने वाहनो पर रिफ्लैक्टर लगाई। डी एस पी तान्य सिहँ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब एक लाख रुपये की रिफ्लैक्टर टेप खरीदी गई है। उन्होने कहा कि धुन्ध के कारण सडको पर वाहनो की विजिबल्टी कम हो जाती है जिसके कारण सडको पर ज्यादा दुर्घटनाऐं होती हैं इसी बात को ध्यान मे रखकर जिला पुलिस द्वारा
रिफ्लैक्टर टेप खरीदी गई है जो कि पुलिस द्वारा वाहनो पर लगाई जाऐंगी। डी एस पी तान्य ने कहा कि ठण्ड के मौसम या नये साल पर शराब पीकर गाडी चलाने वालो के चालान काटे जाऐगें इसके लिये सभी थाना मे एल्को सैंसर दिये गये हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12942

+

Visitors