पीसीसी आरसीसी टीसीसी प्रैजीडेंट्स यथावत रहेंगे कार्यरत
नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; 6 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;— आल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और रीजिनल टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के प्रैजीडेंट्स अगले आदेशों तक यथावत अपने पदों पर बने रहते हुए कार्यरत रहेंगे ! ऐ आई सी सी नईदिल्ली से जनार्दन दिवेदी जनरल सेक्रेटरी के हस्ताक्षर युक्त आदेश पत्र रूपी प्रेस रिलीज भी जारी की गई है ! जिसके चलते अब हरियाणा प्रदेश के पीसीसी अध्यक्ष अशोक तंवर यथावत कार्यरत रहेंगे ! फिलहाल उनकी पदवी को कोई खतरा नहीं है !