बरवाला में दिनदिहाड़े गोली मार कर किया हलाक,हालात काबू में पर नाजुक

Loading

बरवाला में दिनदिहाड़े गोली मार  कर किया हलाक,हालात काबू में पर नाजुक   

​पंचकूला ; 16 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा ;—–जिला पंचकूला की तहसील बरवाला में दिनदिहाड़े एक युवक को गोली मार कर निर्मम हत्या की खबर से समूचे क्षेत्र में दहशत का  महौल है ! ​

​परिवार के लोगों ने लाश को सड़क पर रखा और  जाम को अंजाम दिया ! २७ साला युवक को सरेआम गोलियों से भुनने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की माक़िफ़ फ़ैल गई !​ पब्लिक से पहले पुलिस के  सांस और हाथ पांव फूलते  देखे गए ! कार सवारों ने मृतक को अपनी कार से भी नहीं उतरने दिया और देखते ही देखते उस पर ग्लोइयों की वर्षा करते हुए अपनी कार से फरार होने में कामयाब रहे ! उधर हल्का विधायक ज्ञान चंद गुप्ता खबर  तुरंत मौके पर पहुंचे ! सुचना पाकर ही पुलिस भी मौका ऐ वारदात  पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया ! खबर लिखे जाने तक कोई भी ग्रिफ्तारी उक्त प्रकरण में नहीं हुई है ! बरवाला में  नजर और मौजूदगी बढ़ा दी गई है पर स्थिति पर भले ही मुस्तैद पुलिस को चौकस निगाहें लगी हुई हैं पर हालात कभी भी कोई भी करवट ले सकते हैं !  ऐसे सूत्रों से ज्ञात हुआ है ! वधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने दोषियों  पकड़ने और सजा दिलवाने की बात बोलकर सड़क पर पसरा जाम खुलवाया ! पुलिस ने मामला दर्ज करके  आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160318

+

Visitors