अगले 24 घंटो में हरियाणा-पंजाब में कई स्थानों पर बारिश होने के आसार
चंडीगढ़: 6 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- इस साल बरसात के दौर में इंद्र देवता ने यमराज केसाथ मिलकर भारत के कोने कोने में दिल खोल के तबाही मचाई और मौतों का तांडव नाचा ! हरियाणा में अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश होने तथा कहीं -कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं तथा पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है| वहीँ हरियाणा में कई तो पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है ।पिछले 24 घंटों में रोहतक में 11 मिमी ,अंबाला 27 मिमी ,पटियाला एक मिमी तथा चंडीगढ़ में बूंदाबांदी हुई ।
वहीँ हिमाचल प्रदेश में कसाैली 83 मिमी ,पछाद 58 मिमी ,देहरा 33 मिमी ,पालमपुर 11 मिमी , नगरौटा सूरियां नौ मिमी ,शिमला नौ मिमी ,मनाली 14 मिमी ,सोलन तथा नाहन सात मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई ।
वर्षा के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई तथा केलांग का पारा सबसे कम 10 डिग्री तथा हमीरपुर का सर्वाधिक 33 मिमी रहा ।भुंतर का न्यूनतम पारा 19 डिग्री ,धर्मशाला 17 डिग्री ,मंडी 17 मिमी ,सुंदरनगर 21 डिग्री ,कांगड़ा 22 डिग्री , मनाली 12 डिग्री , नाहन 18 डिग्री ,उना 24 डिग्री ,सोलन 20 डिग्री , कल्पा 12 डिग्री रहा ।
चंडीगढ़ का पारा 27 डिग्री ,अंबाला 25 डिग्री ,करनाल 24 डिग्री ,रोहतक 25 डिग्री ,अमृतसर 26 डिग्री , पटियाला 26 डिग्री , लुधियाना 28 डिग्री , बठिंडा 29 डिग्री ,हलवारा तथा आदमपुर का पारा 27 डिग्री रहा । [सा ; अ. प्र.]