चंडीगढ ; 6 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—— इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन ने आज अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चंडीगढ के उुपायुक्त अजीत बाला जी जोशी के जरिए एक ज्ञापन भेजा। यूनियन के महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस ज्ञापन में इलेक्ट्रिकल कमचारियों की मांगों को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन मांगों को उठाया गया उनमें सेफेटी किट की कमी को दूर करने, नई भरतियों को शीघर करने और सामान की उपलब्धता को बढाने की मांग की गई है।
उन्होने कहा है कि इन सभी कमियों के कारण इलेक्ट्रिकल कर्मचारी लगातार तनाव का जीवन जी रहे है. और उन्हें जरूरी सेवाओंोक जारी रखने में दिक्कत आ रही है। कर्मचारियों ने तीन सौ पदों को शीघ सृजित करने की भी मांग की है और कहा है कि यह विभाग अभी कांट्रेक्ट व आउटसोर्स के कर्मचारियों के जरिए चल रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा है कि कहने तो चंडीगढ स्मार्ट सिटी बन गया है लेकिन जब तक कर्मचारियों की भरती नहीं की जा रही है तब तक शहर स्मार्ट नहीं बन सकता है।
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को झंडा मार्च निकाला जाएगा। और यदि मांगों को नहीं माना गया तो फिर 26 सितंबर को पूरी हडताल की जाएगी। इसके लिए कर्मचारोयं ने तैयारियों को शुरु कर दिया है। कर्मचारियों की जिन मांगों को उठाया गया है उनमें आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित करने, कमचारियों को पर्याप्त सेफ्टी किट देने, श्रमिक कानूनों को पूरी तरह से लागू करने और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग खास है। खाली पदों को भरने और नए पदों को सृजित करने की भी मांग को उठाया गया है।