हिमाचल महासभा ने बांटे इंदिरा होलीडे होम में मास्क

Loading

चंडीगढ़:- 20 मार्च: आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा :– राष्ट्रीय और सामाजिक दायित्वों को निभाने के प्रति उतनी ही जवाबदेही और जिम्मेदारी बनती है जितनी की अपने प्रति और अपने परिवारों के प्रति बनती है हर नागरिक का आज धर्म है कि वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चारों तरफ हाहाकार का पर्याय बन रही कोरोना वायरस महामारी का डटकर मुकाबला करें और खुद को भी उतना ही सुरक्षित करें जितना सरकार अपने समूचे देशवासियों को सुरक्षित रखने के नाना प्रकार के अथक प्रयास जारी रखे हुए हैं।

इसी क्रम में हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने सेक्टर 24 स्थित इंदिरा हॉलिडे होम में चैरिटेबल लैब में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को बढ़िया क्वालिटी के मास्क वितरित किए।।

सभा के प्रेस प्रभारी विक्रांत शर्मा के मुताबिक आज तकरीबन 500 लोगों को यह मास्क महासभा के पदाधिकारियों ने वितरित किए।। इस अवसर पर महासचिव भागीरथ शर्मा, प्रधान सतीश कुमार शर्मा और केसी वर्मा पृथी सिंह और प्रौढ़ सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि महासभा निकट भविष्य में भी ऐसे सेवार्थी कार्यक्रमों को जारी रखेगी और यथासंभव समाज में जरूरतमंदों की जात धर्म नस्ल संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से मदद करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

122830

+

Visitors