![]()
चंडीगढ़ पटियाला 20 मार्च अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—- कोरोना वायरस का जहरीला जबड़ा दिन-ब-दिन खुलता ही जा रहा है सरकार के दावे हैं कि नागरिकों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सबको इस महामारी के खिलाफ सरकार का ही नहीं बल्कि अपना ही साथ देना होगा। जिला पटियाला में भले ही यहां वहां गंदगी पसरी होने से सबके स्वास्थ्य से खिलवाड़ की बात पुख्ता होती है और कीटनाशक विषाणु रोगाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव कब होगा कोई नहीं जानता है। कोरोना वायरस से सुरक्षा इंतजामों के सरकारी दावे असलियत में कितना दम रखते हैं, सर्वविदित है।। अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रबंधक और संपादक मंडल एसबीआई द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और अपने अमला सहित ग्राहकों को स्वस्थ सुरक्षित रखने के लिए किए गए इंतजामों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता है और अन्य बैंकों व अदायरों को एसबीआई से प्रेरणा लेने की अपील करता है।।
पटियाला यूनिवर्सिटी के समीपवर्ती एसबीआई बैंक में प्रबंधकों द्वारा अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य फिक्र मंदी के चलते किए गए पुख्ता प्रबंधों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।। भले ही शुरू में सैनिटाइजर का मार्केट में बड़ा अभाव बना तो सभी की माकिफ बैंक को भी मुश्किलात से दो-चार होना पड़ा। बैंक में अब आला अफसरों सहित कर्मचारियों और चौथे दर्जे के कर्मचारियों तक के लिए सैनिटाइजर, क्वालिटी वाले मास्क और अन्य साहूलियतों मुहैया करवाई गई हैं।। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक ने विशेष रुचि लेते हुए तमाम इंतजामों का मुआयना किया और सख्ती से सावधानी बरतने की हिदायतें भी कहीं।। बैंक के अफसरों की यूनियन के जुझारू सचिव जसवीर सिंह ने भी बैंक के आला अफसरों की अपने स्टाफ के प्रति रुझान व जिम्मेदारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। एसबीआई से जुड़े उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग ने भी राहत की सांस ली है कि बैंक में सबका आना जाना बिल्कुल सुरक्षित और विश्वसनीय सुनिश्चित किया गया है। यह बैंक की और प्रबंधकों की अन्यों की तुलना में बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि एसबीआई बैंक देश का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक माना जाता है इसके ग्राहकों की बहुत बड़ी तादाद बैंक के प्रति विश्वसनीयता पर मुहर लगाती है।।

