जौनपुर : 01 नवम्बर : मधुर शर्मा अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति :—
*ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाड़े बदमाशों ने एक करोड़ के जेवरात लूटे, अंधाधुंध की फायरिंग से दहशत में इलाका वासी भयभीत हैं।
जौनपुर में आज एसपी एवं डीएम कार्यालय से थोड़ी ही दूरी पर स्थित दिनदहाड़े श्री महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर नकाब एवं हेलमेटधारी बाइक सवार 10 बदमाशों ने तमंचे व पिस्टल की नोक पर कर्मचारियों व दुकानदार को बंधक बनाकर एक करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और कम से कम 20 राउंड फायरिंग कर फरार हो गए।
दुकानदार ने जब लुटेरों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पिस्टल की बट से घायल कर दिया। भागते समय लुटेरों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से किसी को उन्हे पकड़ने की हिम्मत नहीं पड़ी। इस सनसनीखेज डकैती से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। अधिकारी एवं कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।