*जोधपुर : 27 अगस्त : एडवोकेट विनीता शर्मा /अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—सूबे की तर्ज पर ही समूचे जिले में मातृशक्ति द्वारा गोवत्स का आस्था से पूजन कर बछबारस धूमधाम से मनाई गई।।
आज प्रातः से ही जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक पर्व के तहत पारंपरिक वेशभूषाओं में मातृ शक्ति ने *’आओ रे म्हारा हंसराज बच्छराज ‘* जैसे शब्दों के साथ बछड़े को तिलक लगाने के बाद मौली बांधी व लड्डू खिलाकर गऊ पूजन कर दिवस प्रसंग से जुड़ी कहानियां भी सुनीं।
मजेदार व प्ररेणा का विषय तो यह है कि अल्फा न्यूज इंडिया की जयपुर व जोधपुर की संयुक्त प्रभारी पत्रकार एडवोकेट विनीता शर्मा ने आज अपना भी सपरिवार उक्त भावपूर्ण दिवस को समर्पित रहते हुए गोवंश के मजबूत सरंक्षण की नैतिकता वश जिम्मेदारी लेने की दिल खोलकर प्रण लेते हुए दम भरा ।।।
पूजा के पश्चात माताओ द्वारा इस दिन पुत्रो को तिलक कर लड्डू खिलाने की परंपरा है
बछ बारस से जुड़ी लोककथाओं के अनुसार वैष्णव भक्तों व पूजको द्वारा मान्यता है कि इस दिन चाकू से कटी खाद्यय सब्जियों व फलों का भी परित्याग किया गया ।।
अधिकतर घरों में बाजरे की रोटी मोठ चने की सब्जी का सेवन किया गया ।।
#साभार स्वतंत्र प्रभात मीडिया।।।