केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर पर लागू

Loading

चंडीगढ़ : 5 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—

● केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसल- 2 हिस्सों में बांटकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित राज्य बनाए.

 

● संसद में गृह मंत्री अमित शाह का एलान, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाएगा; महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है’.

 

● जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद और 8000 जवान जम्मू-कश्मीर हुए रवाना.

 

● उन्नाव रेप मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर लखनऊ से दिल्ली लाने की दी इजाजत.

 

● अनुच्छेद 370: गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा- सुरक्षा बलों को अधिकतम सतर्क रहने को कहें.

 

● धारा 370 को समाप्‍त किए जाने पर कांग्रेस ने कहा- ‘भाजपा सरकार ने देश का सिर काटा, भारत से गद्दारी की’; सरकार को मिला बीएसपी का साथ.

 

● जम्मू-कश्मीर: भारत के रुख पर पाकिस्तान ने जताया एतराज, कहा-इस आक्रामकता से इलाक़े में हिंसा बढ़ेगी.

.

● सपा के सुरेन्द्र सिंह नागर, संजय सेठ, कांग्रेस के भुवनेश्वर कालिता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा.

 

● धारा 370 हटाए जाने के बाद दिल्ली मेट्रो में हाई अलर्ट जारी, चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था.

 

● शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स सीरिज ‘बेताल’ की शूटिंग पूरी, – आहना कुमरा ने शेयर की तस्वीर.

 

————————

💹 Sensex: 36,699.84 🔽 −418.38 (1.13%)

💹 NIFTY: 10,862.60 🔽 −134.75 (1.23%)

🌟 Gold Rate: ₹37,245.00


अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुत :—जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध करने और राज्यसभा में संविधान की प्रति फाड़ने वाले पीडीपी के सांसद फैयाज लावे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया. तभी विपक्षी पार्टियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद सभापति ने हंगामा मचा रहे सांसदों को वापस जाने को कहा लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीडीपी के सांसद मीर फयाज और नजीर अहमद ने प्रस्ताव के विरोध में राज्यसभा में ही संविधान की प्रति फाड़ दी, जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें बाहर भेज दिया. इन सांसदों ने विरोध करते हुए अपने कपड़े भी फाड़े और इसे कश्मीर के लोगों के साथ धोखा बताया।।।

👀🤔चंडीगढ़ : अल्फान्यूजइंडियाडोटइन :=======

💥 *ब्रेकिंग: अनुच्छेद 370 हटा; जम्मू कश्मीर और लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश *

जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा कर दी है.

राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान कर दिया है. राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे. सिर्फ खंड एक बचा रहेगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है.

मोदी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी अनुच्छेद को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया.

बता दें कि राज्य में धारा 144 लागू है और महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है.

*आगे क्या होगा?*

● जानकारी के मुताबिक सरकार के फैसले के बाद केंद्रीय गृह सचिव कश्मीर जाएंगे. वहां पर केंद्र शासित प्रदेश का स्वरूप कैसा हो इस पर अधिकारियों के साथ बैठक करेगा.

● पुलिस और प्रशासन का खाका नए सिरे से तय किया जाएगा, सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी.

*370 खत्म होने से क्या होगा?*

● जम्मू कश्मीर में केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां विधानसभा चुनाव होंगे लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.

● इसके साथ ही जम्मू कश्मीर का अब अपना कोई अलग संविधान या झंडा नहीं होगा.

● सरकार के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में भी आपातकाल लगाया जा सकता है.

● जम्मू कश्मीर में विधानसभा का कार्यकाल छह साल का होता था जो अब बाकी राज्यों की तरह पांच साल का हो जाएगा.

● भारत का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर का वोटर और वहां होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बन सकता है.

● दूसरे राज्य के नागरिकों पर जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने पर लगी रोक भी खत्म हो गई है, अब कोई वहां जमीन खरीद सकता है।।।

#@#@#@#*********#@#@#@#@#

सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 35A , 370 समाप्त करके मोदी सरकार ने संविधान के माथे का कलंक मिटा दिया “👉🏼 *पहला फ़ैसला*
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाया गया

👉🏼 *दूसरा फ़ैसला*
जम्मू कश्मीर से 35A हटाया गया

👉🏼 *तीसरा फ़ैसला*
जम्मू कश्मीर का २ हिस्सों में बंटवारा

👉🏼 *चौथा फ़ैसला*
जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश

👉🏼 *पांचवा फैसला*
लद्दाख बिना विधानसभा का केंद्र शासित प्रदेश

*मोदी सरकार के कश्मीर विषयक इन सभी फ़ैसलों का हृदयपूर्वक स्वागत* 💐💐💐💐

 

 

_*साभार ://mntnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

116214

+

Visitors