श्री दिगंबर जैन मंदिर सोसायटी के वार्षिक चुनाव संपन्न

Loading

श्री दिगंबर जैन मंदिर सोसायटी के वार्षिक चुनाव संपन्न

संत कुमार जैन बने महासचिव, धर्म बहादुर निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त

राजा बहादुर को शिकस्त देकर की विजय प्राप्त

चंडीगढ़. जून 9 : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-27 में रविवार को हुए महासचिव पद के लिए चुनाव में संत कुमार जैन ने 339 वोट लेकर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजा बहादुर को 177 मतों से शिकस्त देकर विजय प्राप्त की। उनके प्रतिद्वंद्वी राज बहादुर को 162 मत पड़े, जबकि कुल 515 मतों में 14 मत इनवेलिड घोषित किए गए। इसी प्रकार ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल कुमार जैन 314 मत लेकर जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी संदीप कुमार को 143 मतों हराकर जीत दर्ज की। इसी प्रकार ज्वाइंट सेके्रेट्री ने 515 मतों में से 30 मत अवैध घोषित किए गए। संदीप कुमार को 171 मतों पर संतुष्टि करनी पड़ी। बता दे कि इससे पूर्व धर्म बहादुर को निविरोध अध्यक्ष चुना लिया गया था, जबकि दामोदर जैन को उपाध्यक्ष, अजय जैन को कैशियर, रविदर जैन को संयुक्त सचिव व इंदर मल ज्वाइंट सह-कोषाध्यक्ष चुन लिया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी डॉ. रविकुमार डोंगरावकर ने बताया कि लोगों में मतदान के प्रति काफी रुझान देखा गया और बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। कुल 852 में से 515 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद एक- दूसरे को बधाई दी।

 

  • चुनाव संपन्न होने के बाद नवनियुक्त प्रधान धर्म बहादुर जैन व चुनाव समिति के संयोजक कैलाश चंद जैन ने सभी मतदाताओं व समस्त जैन समाज का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि नवनियुक्त टीम समाज की भलाई के लिए कार्य करेगी व समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर चलेगी । चुनाव के बाद पूरा समाज एकजुट है। किसी किस्म की ग्रूपबाजी को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। निष्पक्ष एवं निर्वघन चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी रवि कुमार डोंगरावकर, एम एल जैन व संदीप सिंघई जैन का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

🤝अल्फा न्यूज इंडिया डोट इन के सम्पादन मंडल की ओर से नवनिर्वाचित सदस्यों को नियुक्त होने की हार्दिक शुभकामनायें।। 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163752

+

Visitors