जीरकपुर : 7जून (अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क ) :–सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के जन्मोत्सव पर ढकौली में पहली बार धार्मिक कार्यक्रम मेला सिद्ध जोगी दा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । इस मेले के आयोजक श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल जीरकपुर के प्रधान राजेश पठानिया ने बताया कि बाबा जी के जन्मदिन पर बाबाजी की विशाल चौकी लगाई गई ओर भण्डारे का भी आयोजन किया गया । सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि इस चौकी मेंं गायक संजू हिमाचली तथा करण कुमार ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने भजनों से नाचने पर मजबूर कर दिया ।
प्रधान राजेश पठानिया तथा सैक्ट्री विनोद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर निर्माण हेतु गुलक सेवा की शुरूआत करते हुए सबसे पहली सेवा पंचकूला के प्रसिद्ध समाजसेवी व सिद्ध नाथ पौणाहारी लंगर सेवादल ट्रस्ट ट्राईसिटी के प्रमुख संचालक पत्रकार विक्रांत पंडित पंचकूला ने गुलक (चौली) में दान राशि डालकर कर भक्तों को समर्पित कर दी ताकि ढकौली जीरकपुर में भी बाबा जी के मंदिर का निर्माण शीघ्र हो । इस मौके पर भूपिंदर मनकोटिया, विनोद राणा, सुरेश, विनय, अनुराग शर्मा, कैप्टन चौहान, के आर शर्मा ,एस के शर्मा , ढकौली संकीर्तन मंडली के अलावा लंगर सेवादल ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान रविंदर सिंह नकई के अलावा संत समाज से तथा कई समाजसेवीयों ने बाबा जी के चरणों में हाजिरी लगाई ।