श्रीधर वशिष्ठ ने 99.4% के साथ शहर में अव्वल रहे

Loading

चंडीगढ : 6 मई ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—अगर दिल दिमाग से लक्ष्य तय करके मेहनत निष्ठाभाव से की जाये तो मेहनत एक न एक दिन रंग जरूर लाती है| यहाँ ऐसा ही कुछ सुखद अनुभूति देने वाला चंडीगढ़ सिटी एजुकेटड में देखने को मिला है| यहां एक छात्र ने इसकदर मेहनत की, कि अपने परिवार के साथ-साथ शहर सहित स्कूल का नाम भी रोशन कर दिया| दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित किये! जिसमे सेक्टर 31 स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र श्रीधर वशिष्ठ ने 99.4% के साथ शहर में अव्वल रहे| वहीँ श्रीधर के सिटी टॉपर होने पर उनके घर पर बधाइयों का सिलसिला जारी है| बीएड कालेज की पूर्व प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल और अदिति कलाकृति की मास्टर ट्रेनर एम् आभा शर्मा ने श्रीधर को अब्बल अंक प्राप्त करने पर बधाई दी और पुरस्कृत करने की भी घोषणा की ! बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित किये थे|परीक्षा में कुल 91.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।इस बार 10वीं में कुल 13 बच्चों ने टॉप किया है|इन सभी को 499 अंक मिले हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने अचानक की घोषणा-

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कक्षा 12वीं की तरह ही 10वीं के नतीजे भी अचानक जारी किए जा रहे हैं| बोर्ड ने इसके लिए कोई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस नहीं की|बता दे कि इस साल सीबीएसई बोर्ड में 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गईं थी|इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20074

+

Visitors