चंडीगढ़ ; 03 मई ; [ALPHA NEWS INDIA DESK];— चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल व उनके साथियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि हार को देखते हुए बंसल व उनके साथी बुरी तरह से बौखला चुके हैं।
किरण खेर ने कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर किये जा रहे प्रचार को झूठा करार देते हुए कहा कि शुक्रवार को एक कार्यक्रम में गई थी जहां पवन बंसल व अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने केवल यही कहा था कि वह पंजाबी भाषा को चंडीगढ़ में उचित सम्मान वाला दर्जा दिलवाने के प्रयास करेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहीं भी यह नही कहा की चंडीगढ़ पंजाब को दिया जाना चाहिए।
किरण खेर ने पवन बंसल पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अगर चंडीगढ़ में विकास कार्य करवाये होते तो आज बौखलाहट में इस तरह बयान नहीं देने पड़ते।