चंडीगढ़ 26 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ; चंडीगढ़ प्रेस क्लब अपनी मार्डन भवन निर्माण कला और व्यवस्थाओं सहित ाआधुनिक सुविधाओं से सजा होने के कारण देश में अपना सानी नहीं रखता है ! इस मर्तबा फिर इसके रखरखाव सहित प्रेस से जुड़े तमाम पत्रकारों छायाकारों सहित टीवी रेडियो और वेब चैनलों का खूब ख्याल और अधिकारों की रक्षा करने के लिए सेवियों ने अपनी अपनी टीमें वार्षिक चुनाव हेतु मैदान में उतारीं हैं ! सबसे पहले अपने पैनल की घोषणा डॉ जोगिंदर सिंह -नलिन आचार्य -गुलाटी ने तमाम उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है ! घोषणा के मुताबिक पैनल में अध्यक्ष : डा. जोगिंद्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-1 : नलिन आचार्य,उपाध्यक्ष (महिला) : आशा अर्पित व् उपाध्यक्ष-II : दीपक यादव, महा सचिव: विशाल गुलाटी,सचिव : जय सिंह छिब्बर,संयुक्त सचिव-I : हरकंवल कंग
संयुक्त सचिव-II : रजिंदर सिंह, वित्त सचिव : अनिल भारद्वाज मैदान में हैं !