छह  साल का लापता बच्चा,किया परिजनों के सुपुर्द 

Loading

चंडीगढ़: 14 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-चंडीगढ़ के गांव धनास में उस वक्त हड़कंप मच गया और पुलिस के   हाथपांव फुलाये    जब अपनी नानी के घर घूमने आया छह साल का बच्चा अचानक गायब हो गया| वहीँ बच्चे के गायब होने की सूचना  पुलिस को तुरंत दी गई ! जहां चंडीगढ़ पुलिस ने खूब मुस्तैदी से बच्चे की छानबीन शुरू की !  कुछ ही घंटों में बच्चे को ढूढ़ निकाला ! और परिवार को सौंप दिया|

जानकारी के मुताबिक  पता चला  कि  बठिंडा का रहने वाला 6 साल का बच्चा तनिष अपने पेरेंट्स के साथ धनास  अपनी नानी के घर आया  था| जहां वह खेलते खेलते घर के बहार निकल गया और  बच्चा सैक्टर 35 मार्किट जा पहुचा| जिसकी सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी ! मौके की सूचना पाते ही थाना 36 से एएसआई हरबंस सिह, हैड कांस्टेबल कृषण कुमार , हैड कांस्टेबल बलबीर सिह मौके पर पहुंचे और flash  कॉल के चलते पता चला  बच्चा धनास के एरिया से गायब है ! जिसकी सूचना परिवार वालो को दी गई ! सूचना पाते ही गायब हुए बच्चे का मामा और नानी पहुंची ! और अपने बच्चे की पहचान की| वही परिवार वालो ने राहगीर, थाना 36 पुलिस कर्मियो का दिलसे आभार जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90374

+

Visitors