![]()

चंडीगढ़ 2 अक्टूबर 20 25 आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत —-आज 2 अक्टूबर को देश के दूसरे प्रधानमंत्री और सर्वाधिक लोकप्रिय और ईमानदार सशक्त व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री भारत माता के सच्चे देशभक्त सपूत लाल बहादुर जी शास्त्री की जयंती है।। और आज अश्विन नवरात्रि का अंतिम दिन यानी दशहरा पर्व मनाया जाता है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ स्थित हल्लो माजरा में सीआरपीएफ पांच सिग्नल बी एन दशहरा पर्व हल्लो माजरा सीआरपीएफ कैंप में आयोजित किया। अल्फा न्यूज़ इंडिया की टीम अनिल शारदा और करण शर्मा ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा की लीडरशिप में 5 सिग्नल बीएन के इंस्पेक्टर लहल के प्रेस इंवीटेशन पर दशहरापर्व की कवरेज की.। बड़े अधिकारी दिनेश उनियाल महा निरीक्षक पश्चिम उत्तर सेक्टर्स और विशाल कण्डवाल,कमांडेंट ने भगवान श्रीराम जी महाराज और परिजनों लक्ष्मण जी माँ सीताजी की पूजा अर्चना की. साँझ ढलते ही ने पुतलों को विधि पूर्वक तीर मार कर दहन किए. सारी उपस्थिति में रावण दहन के लिए कारणों की उपदेशों की समग्र जानकारियां महता उपलब्ध करवाईं. उक्त प्रयास के लिए सब को महानिरीक्षक और कमांडेंट ने बधाई और शुभकामनाओं की सौगात दी. साथ लगते चंडीगढ के गांव हलो माजरा के वासियों ने भी सी आर पी एफ के इन सभी अधिकारियों और जवानों को बधाई और शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया. आए हुए मेहमानों को अल्पाहार के साथ विदाई दी. उक्त नवरात्रि महोत्सव में हर आयु वर्ग के लिए बहुत कुछ सीखने सिखाने खाने पीने और घरेलू बाजार आदि सजाये गए थे. हर कोई सी आर पी एफ के इस नए और ज्ञानवर्धक उत्साहित करने वाले आयोजन की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहा है.

