ट्यूबवेल ऑपरेटरों के अधिकारों की रक्षा हेतु रोष प्रदर्शन कल

Loading

चंडीगढ़ – 28/7/25 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— स्थानीय विभिन्न सैक्टरो में स्थित ट्यूबवेलों से निकाले गए सभी ट्यूबेल ऑपरेटरों (MTS) को वरीयता अनुसार नौकरी पर नहीं रखने के खिलाफ कल 29 जुलाई समय बाद दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे एक घंटा तक चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित नगर निगम भवन गेट के सामने फरियाद व शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया जाएगा।चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में स्थित ट्यूबेलों पर 664 कर्मचारियों में से मात्र 332 कर्मचारियों को वरीयता के अनुसार नौकरी पर रखा जायेगा। परन्तु वरीयता के अनुसार न रखते हुए एक दो वर्षों से कार्यरत कर्मचारी रखे जा रहे हैं। जबकि 5 से 12 साल के पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। फेडरेशन द्वारा इस शोषण के खिलाफ कल होने वाली हाउस की मीटिंग में मेयर व सभी पार्षदों से फेडरेशन व कर्मचारी नौकरी के लिए फरियाद व शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

500886

+

Visitors