🧘♂️ चंडीगढ़ 21 जून 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति— 🧘♀️आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल नंबर 30, सेक्टर 41 के “श्री दुर्गा मंदिर पार्क” में योग शिवर का आयोजन करके योगाभ्यास किया गया ।इस शिवर में बीजेपी जिला भीमराव अंबेडकर पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री राजेश डोगरा जी, श्री अमित गंभीर जी जिला सचिव, मंडल 30 प्रधान एडवोकेट अविनाश मांडला जी,मंडल जनरल सेक्रेटरी श्री रविंदर सूद जी,पूर्व मंडल प्रधान श्री के.सी.राणा जी, दुर्गा मंदिर के प्रधान श्री एच.एल.छाबड़ा जी,हिमाचल सभा चंडीगढ़ के श्री पृथी सिंह जी, व अन्य पदाधिकारियों,और सेक्टर निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।योगाभ्यास से स्वस्थ शरीर का ही नही बल्कि मजबूत मन भी विकसित होता है । आइए हम सब मिलकर योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए ।रविंदर सूद,जनरल सेक्रेटरी,मंडल नंबर 30 ने सभी भाग लेने वाले योगियों का धन्यवाद किया।
