सीबीएसई रिजल्ट में बाजी बराबर रही पास अनुपात में वृद्धि

Loading

चंडीगढ़ 13-05-2025 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा प्रस्तुति——देश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज मंगलवार (13 मई) को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 88.39% स्टूडेंट्स हुए पास हुए हैं। साथ ही इस बार के रिजल्ट में पिछले साल से पासिंग परसेंटेज 0.41% ज्यादा रहा है। वहीं लड़कियों ने इस बार भी कमाल का प्रदर्शन किया है।हालांकि इस साल भी सीबीएसई की तरफ से सीबीएसई टापर सूची 2025 जारी नहीं की गई है। सीबीएसई ने पिछले साल ही फैसला किया था कि, अब किसी भी स्टूडेंट के परसेंटेज या उसके फ़र्स्ट-सेकेंड आने का जिक्र बोर्ड नहीं करेगा। मार्कशीट में भी परसेंटेज या फ़र्स्ट-सेकेंड डिवीजन की जानकारी नहीं दी जाएगी। बता दें कि, इस बार सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की थी।सीबीएसई ने जानकारी दी है कि, इस साल 12वीं की परीक्षा में देशभर से कुल 17,04,367 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे। जिनमें से 16,92,794 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें 14,96,307 स्टूडेंट्स पास हुए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रीज़न वाइज़ पास हुए स्टूडेंट्स के पासिंग परसेंटेज को लेकर भी जानकारी दी है।सीबीएसई ने बताया है कि, रीज़न वाइज पासिंग परसेंटेज में सबसे अव्वल विजयवाड़ा है। विजयवाड़ा में सबसे ज्यादा 99.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर तिरुवनन्तपुरम रहा है। जहां 99.32% स्टूडेंट्स ने बाजी मारी। पिछले साल तिरुवनन्तपुरम पहले नंबर पर था। तब वहां सबसे ज्यादा 99.91% स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं इस बार भी चेन्नई तीसरे नंबर पर है। चेन्नई में 97.39% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।चंडीगढ़ और पंचकूला में पासिंग परसेंटेज रहा इतनाCBSE ने पासिंग परसेंटेज की जो लिस्ट जारी की है। उसमें दिल्ली का 5वां और चंडीगढ़ का 7वां स्थान है। वहीं चंडीगढ़ के बाद पंचकूला 8वें नंबर पर है। चंडीगढ़ में इस साल सीबीएसई 12वीं के 91.61% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल चंडीगढ़ में पासिंग परसेंटेज 91.09% था। यानि चंडीगढ़ में इस बार ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं।वहीं पंचकूला में इस साल 91.17% स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। पिछले साल यह आंकड़ा 90.26% का था। अहम बात ये है कि, इस बार भी चंडीगढ़ और पंचकूला रीज़न वाइज़ पासिंग परसेंटेज रैंक में ऊपर की ओर नहीं जा पाया।कैसे चेक करें CBSE 12वीं का रिजल्टसीबीएसई के जो भी स्टूडेंट्स इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वे अपना रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी। यह सब जब वह भर देंगे और सब्मिट कर देंगे तब जाके उनका रिजल्ट उनके सामने होगा। अब आप भविष्य के उपयोग के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

347933

+

Visitors