![]()
चंडीगढ़ 9.5.25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—*युवाओं से अपील*“देश की सेवा करें, सदैव तत्पर रहें!”चंडीगढ़ प्रशासन उन सभी युवाओं से आग्रह करता है जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, कि वे सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में शामिल हों और आपदा व आपातकालीन स्थितियों से निपटने में देश का सहयोग करें।सिविल डिफेंस नामांकन एवं प्रशिक्षण शिविर तारीख: 10 मई 2025 समय: प्रातः 10:30 बजे और स्थान: टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 चंडीगढ़।। आइए, प्रशिक्षण लें और ज़रूरत के समय देश के साथ खड़े हों।— उपायुक्त, चंडीगढ़ प्रशासन ने यूथ कम्युनिटी से यह प्ररेक अपील की हैं।


