
चंडीगढ़ 20 मार्च 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज ठाकुर — चंडीगढ़ प्रशासन के पर्सोनल डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी अजय चुगती के आदेश अनुसार आज मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारियों को स्थानांतरण आदेश दिए गए हैं। उक्त आदेशों मुताबिक सुनील कुमार सुपरीटेंडेंट ग्रेड 1 को इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, सुनीता रानी सुपरीटेंडेंट ग्रेड 2 को एजुकेशन, इंदू शर्मा कोहली सुपरिटेंडेंट ग्रेड 2 को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्मेंट और रजिंदर सहगल सीनियर असिस्टेंट को स्टेट ऑफिस, नीलम सीनियर असिस्टेंट को हेल्थ और दलजीत सिंह सीनियर असिस्टेंट को सीटीयू और दिलीप गुप्ता सीनियर असिस्टेंट को स्टेट ऑफिस ज्वाइन करने के आर्डर दिए गए हैं।