
चंडीगढ़ 19 मार्च 25 आरके शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा पंकज ठाकुर —देश के आजादी के लिए हंसते हुए प्राण निछावर करने वालों में सुख राज सिंह का नाम भी हमेशा अमर रहेगा। उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित में आदरणीय भूमिका निभाने वाले एडवोकेट राजेश शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महान क्रांतिकारियों और शहीदों की याद में विशेषतः राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव की देशभक्ति को प्रेरित और प्रोत्साहित करती बलिदानी बेला पर 5वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविरजिला बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ के सहयोग सेशुक्रवार, 21 मार्च को सुबह 9 बजे से लेकर बाद दोपहर 2 बजे तक बार रूम, जिला न्यायालय परिसर सेक्टर 43, चंडीगढ़ में खूब उत्साह उमंग हर्षोल्लास के साथ बलिदान की स्मृति में आयोजित किया जाएगा। एडवोकेट राजेश शर्मा ने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करें और उद्धारकर्ता बनें। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, चंडीगढ उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने में सार्थक भूमिका निभाई है। इस शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए एडवोकेट राजेश शर्मा से 9872000111 पर संपर्क करें। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले किसी भी प्रकार से जानकारी लेने के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया एक कार्यालय मोबाइल नंबर 9872886540 व्हाट्सएप पर सम्पर्क कर सकते हैं।