एनीमिया मुक्त शिविर में लोगों को दी जागरुकता – डॉ शकुंतला

7 total views , 1 views today

पंचकूला 05.03.2025 हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा —- स्थानीय सेक्टर सेक्टर 21 स्थित सिविल डिस्पेंसरी में ‘एनीमिया मुक्त हरियाणा’ का कैंप आयोजित किया गया। उक्त कैंप में सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार के तत्वावधान में “एनीमिया मुक्त कैंप” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. शकुंतला, तकनीकी अधिकारी चांडलेश कुमार व तमन्ना ने 25 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच की। इसके साथ ही जरुरतमंदों को आयरन की टेबलेट भी निःशुल्क वितरित की गईं। अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट हरीश शर्मा को डिस्पेंसरी प्रभारी डॉक्टर शकुंतला जी ने जानकारी देते हुए कहा कि मौसम बदलने के साथ साथ लोगों में मौसमी बीमारियां बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इस कैंप में भाग लेने वाले सभी रोगी और उनके अभिभावकों को बदलते मौसम में सावधानियां के बारे में जागरूक किया गया। और नियुक्त भविष्य में भी एनीमिया चेकअप कैंप इसी प्रकार आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

267934

+

Visitors