अशोक चौहान 5वीं बार बने डीबीए प्रेसिडेंट

Loading

चंडीगढ़ 01.03.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —एडवोकेट अशोक चौहान पांचवीं बार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन (डीबीए) के प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्हें 991 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील टोनी को 884 वोट। जीत के बाद चौहान ने कहा- राजा था, राजा हूं, राजा रहूंगा। चुनाव में कुल 1884 वोट पोल हुए। 884 वोट लेकर संदीप गुर्जर सबसे युवा वाइस प्रेसिडेंट चुने गए। उनकी टक्कर में खड़े गगनदीप गोयल को 435 और गुरदेव सिंह को 546 वोट मिले। सेक्रेटरी पोस्ट पर अमीश शर्मा को 1090 वोट मिले, जबकि विवेक मोहन शर्मा को 759 वोट। ट्रेजरर की पोस्ट उज्ज्वल भसीन ने जीती। उन्हें 726 वोट पड़े। उनकी टककर में खड़े बलवंत सिंह को 310 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

276044

+

Visitors