चंडीगढ़ ; जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;—दैनिक ट्रिब्यून के दिवंगत सम्पादक और मूर्धन्य पत्रकार विजय सहगल पूण्य स्मरण व् स्मृति व्याख्यान के तहत 4 जी पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया ! पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रवक्ता डाक़्टर विनीत पुनिया ने इस बाबत बताया कि उक्त सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय ने मुख्य वक्ता के नाते शिरकत की और सेमीनार में जाने माने कलमकार बुद्धिजीवी पत्रकारिता समाज के पुरोधाओं सहित अन्य नामवर लोगों ने शिरकत की ! स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन स्टडीज पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ आयोजक ने सांझी भूमिका अदा की ! अलग अलग जगहों से एकत्रित हुए बुद्धिजीवियों ने विजय सहगल के लेखन शैली कार्यप्रणाली दूरदर्शिता सहित समाज मानवता के प्रति सजगता और फर्ज अदायगी की बातें सांझी की ! डाक़्टर सुभाष भास्कर [पंजाब स्टेट अवार्डी] ने उक्त आयोजन संबंधी कहा कि ऐसे सेमिनार नवांगतुक पत्रकारों के लिए अनुभव का खजाना बांटने का सबब बनते हैं ! वहीँ अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल आर्टिस्ट [हिन्द संग्राम कला नैशनल अवार्डी ] मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि समाज और पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले विजय सहगल के प्रति बनती जिम्मेवारी का आयोजकों ने बखूबी निर्वहन किया ! ये अतीत से कुछ सीखने मकिफ है ऐसे प्रयास ऐसे सेमिनार बहुल्य तर आयोजित करके भावी पीढ़ी को सजगता अनुभव और समर्पण की भावना से प्रेरित किया जा सकता है ! वरिष्ठ पत्रकार व् ट्राइसिटी प्रेस क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने उक्त सेमिनार के आयोजकों को विजय सहगल जी को स्मरण करने के पग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सहगल जी को कलम का कलाकार कहकर श्रद्धांजलि दी ! ====================