चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली 12 फरवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—- सिख पंथ के गुरु रविदास जी महाराज के जन्म दिवस यानी प्रकाश पर्व पर हिंद संग्राम परिषद पंजीकृत भारत ने सब सिख समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सबको गुरु रविदास जी की सीधी सच्ची सेवा, परोपकार और नाम सिमरन और स्मरण करते रहने को जीवन शैली बनाने का आग्रह किया. स्वास्थ्य दी हेल्थ और हेल्थ विलनेस कोचिंग और अल्फा न्यूज इंडिया ने भी सिख भाइचारे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
