गुरु रविदास जयंती मनाई खूब उत्साहित दिल दिमाग से

Loading

चंडीगढ़ 10-10-2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा कर्ण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति–धाणक समाज द्वारा मनाई गई गुरु रविदास जयंती* धाणक समाज चंडीगढ़ द्वारा सद्गुरु कबीर महासभा के बैनर पर प्रधान सुरजीत फौजी की अध्यक्षता में गुरु रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। यह जानकारी देते हुए महासभा के सचिव सोनू नागर ने बताया कि अबकी बार गुरु रविदास जयंती आपसी भाईचारे, साम्प्रदायिक सौहार्द व समाज की एकता के रूप में मनाई गई। इस समारोह में श्री सौरभ जोशी पार्षद, मुख्यातिथि रहे उन्होंने कहा कि सदगुरु रविदास व कबीर महाराज समाज मे ऐसे महान संत हुए जिन्होंने निर्भीकता से पाखंडवाद का खंडन किया व समाज को साधना का सही मार्ग बताया उनके बताये गए मार्ग पर चलकर ही समाज मे सामाजिक समरसता की सरंचना की जा सकती है। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमती शीला फूल सिंह व फर्मिला, प्रोफेसर जयनारायण, मदन सिंह बामणिया, भाई ओमप्रकाश सैणी, सरदार मलकियत सिंह कल्याण ने भी गुरु साहेबान की बाणी पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान श्री ओमप्रकाश चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित शोभायात्रा की अगुवाई व स्वागत सेक्टर 22 में सभा के प्रधान सुरजीत फौजी व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया तथा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
सोनू नागर,
सचिव सद्गुरु कबीर महासभा व धाणक महासभा चंडीगढ़ ने सबका धन्यावाद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

245624

+

Visitors