![]()
चंडीगढ़ 6 फरवरी 2025 अनिल शारदा प्रस्तुति–…
एम एल ए फ्लैट नंबर 53, सेक्टर 3और सेक्टर 4 की कोठी नंबर 16 और सेक्टर 9 कोठी नंबर 153 में आयकर विभाग की एकसाथ छापे मारे जाने की खबर मिली है। अपुष्ट सूत्रों मुताबिक यह कोठी कांग्रेसी के जाने-माने नेता और मंत्री रहे राणा जी की बताई जा रही है. खबर की पुष्टि की इंतजार जारी है कि यह भी खबर मालूम की जा रही है कि यह रेड आयकर विभाग की है या फिर एनफोर्समेंट डिपार्मेंट की है?? एक साथ तीन ठिकानो की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है

