![]()
चंडीगढ़ 26 जनवरी 2025 करण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —- आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल कहते हैं कि अगर तुम्हे लगता है कि कोई कैंडिडेट हमने गलत चुन लिया। तो उसका खुल कर विरोध करो। चंडीगढ़ नगर निगम में वार्ड नंबर 16 की पार्षद पूनम की अगवाई मे जल्द ही अहलुवालिया और मेयर उम्मीदवार प्रेम लता का पुतला फूंका जाएगा। जानकार सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल और संदीप पाठक द्वारा जब जसविंदर जी या अंजू कत्याल मे से किसी एक का नाम फाइनल कर दिया था। फिर आहलुवालिया ने उनसे ऊपर अलग हटकर जाकर प्रेम लता का नाम क्यों किस के परामर्श से फ़ाइनल किया? अब बहुत जल्द अहलुवालिया और प्रेम लता मेयर पद की उम्मीदवार का पुतला फूंका जाएगा।। आम आदमी पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। फोटो सिर्फ आप लोगो।।


