पाश्चातय सभ्यता संस्कृति रिलीजन से विमुख हो दुनिया की रिचेस्ट वूमेन पावेल ने ओढ़ा भगवा करेंगी कल्पवास

Loading

चंडीगढ़/ प्रयागराज- 17 जनवरी 2025- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा दिलीप शुक्ला– भारत में प्रांत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में इस बार एक खास मेहमान की उपस्थिति चर्चित हो रही है। एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक, लॉरेन पॉवेल जॉब्स, महाकुंभ में भाग लेने आ रही हैं। पावेल को यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि यह कुंभ 12 साल बाद आता है लेकिन 2025 का महाकुंभ 144 साल बाद आया है। जो उनकी पिछली कई पीढियां ने और अगली कई पीढ़ियों को देखना तक भाग्य और जीवन में नहीं है। सनातन धर्म की कथाओं के मुताबिक महाकुंभ की ग्रह दशा का यही वस्तु स्थिति ठीक देवताओं और असुरों के समय हुए समुद्र मंथन के समय हुई थी।

विदेशी महिला लॉरेन 17 दिनों तक महाकुंभ में रेती पर कल्पवास करेंगी। और साधुओं के साथ सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करेंगी। साथ ही, वे कथा के प्रथम यजमान की भूमिका भी निभाएंगी।

देसी विदेशी मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, लॉरेन पॉवेल भारतीय आध्यात्मिकता का अनुभव करने और साधु-संतों की संगत में समय बिताने के उद्देश्य से महाकुंभ में शामिल हुई। उनकी उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक आयोजन को और भी खास बना दिया है। जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की महिमा को वैश्विक मंच पर उजागर करता है। हालांकि सच बात तो यह है कि खुद पावेल अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रही हैं कि उनको सनातन अध्यात्म बाद में डुबकी लगाने का अवसर मिला है वह भारतीयता से बहुत प्रभावित हैं यही सनातन धर्म की प्रकाशित है इसकी गोद में जो भी बैठता है मोक्ष को पा लेता है सफलता समृद्धि यश कीर्ति को प्राप्त कर लेता है पावेल के पास यह सब कुछ भौतिक संपदा है लेकिन अब उन्हें आध्यात्मिक संपदा अर्जित करने का भी सौभाग्य मिला है। 🌸🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526954

+

Visitors