मोहन-जो-दारो ब्राउट अलाइव की प्रेस वार्ता फ्राइडे को

Loading

चंडीगढ़ : आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-स्थानीय सेक्टर 32 ऐ स्थित सॉपिंस स्कूल में ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म मोहन जो दारो की छह: दिवसीय प्रदर्शनी स्कूल की ओर से प्रेंजेटेशन देंगे ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसीपल ए बी एस सि
धु ने बताया कि इस मार्फ़त प्रेस वार्ता 26 अगस्त को 11-00 सवेरे स्कूल में ही आयोजित की जाएगी ! फिल्म मोहन जो दारो सम्बन्धी प्रदर्शनी का इनॉगुरेशन की रस्म अदा शहर के नगर निगम के महापौर अरुण सूद करेंगे! ये रस्म फ्राइडे को सवेरे 11-00 बजे अंजाम दी जाएगी ! प्रदर्शनी 26, 29 व् 30 सहित 1 से 3 सितम्बर तक सवेरे 09-00 बजे से लेकर बाद दोपहर
02-00 बजे तक दर्शनीय रहेगी ! विषयगत जानकारी से सभी को बखूबी अवगत करवाया जायेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151241

+

Visitors