
चंडीगढ़ 6 जनवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा— चंडीगढ़ के हल्लो माजरा स्थित दीप कम्प्लेक्स में गृह निवास स्थान मकान नंबर 1183 ऐ में अनिल चहल अपनी स्वीट फैमिली सहित भगवान श्री गणेश जी और वास्तु महाराज की धर्म परम्परागत पूजा अर्चना के बाद गृह प्रवेश करेंगे।। इस अवसर पर सवेरे 10:00 गृह निवास स्थान में भगवान श्री गणेश जी की वंदना और पूजा अर्चना के बाद वास्तु महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात परिवार हवन यज्ञ संपन्न करवाने और फिर रिश्तेदारों दोस्तों मित्रों शुभचिंतकों की मौजूदगी में गृह प्रवेश करेगा उक्त समारोह में सम्मिलित होने आए सभी सज्जनों के साथ स्वादिष्ट स्नेह भोज करेंगे।। अनिल चहल परिवार को अल्फा न्यूज़ इंडिया परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं मंगलमय फलीभूत हों।