चंडीगढ़ 28 दिसंबर- आरके विक्रमा हरीश शर्मा बीरबल शर्मा—- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिरंगी नव वर्ष 2025 में मोक्षदायिनी महाकुंभ 13 जनवरी से 28 फरवरी तक संपन्न होगा एक अनुमान के मुताबिक इस महाकुंभ में 14 करोड़ से ज्यादा धर्म आस्थावादियों का देश और विदेश से आना बताया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर प्रशंसनीय प्रबंध कर रही है। सुरक्षा के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के मध्य नजर चंडीगढ़ उत्तर रेलवे की बात करें तो यानी ट्रेनों की बात करें, तो रेलवे भी 13 जनवरी से चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। अभी चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए दो ट्रेनें चलती हैं। इनमें एक ऊंचाहार F1 एक्सप्रेस और दूसरी कालका-हावड़ा मेल प्रयागराज जाती है। भक्तों श्रद्धालूओं को इससे सीधा लाभ उपलब्ध होगा। इसको लेकर ट्राई सिटी के लोगों में काफी उत्साह है कि वह भी आप महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ ले सकते हैं।