मेयर अरुण सूद ने 11 वें जीवाईपी फेस्ट 2016 का प्रोमोशनल विडियो किया रिलीज
चंडीगढ़ ; सितम्बर ;आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा /एनके धीमान [एएनआई टीम ] ; चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अरुण सूद ने 11 वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्टिवल 16 का आज प्रोमोशनल विडियो रिलीज किया ! फेस्टिवल 27 सितम्बर से दो अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा ! 40 देशों से 2500 डेलिगेटस शिरकत करेंगे! 46 सेकंड्स की प्रोमो विडियो को दुनिया में कहीं भी https://youtu.be/Xkvp2QOnkaw पर देखा जा सकेगा ! मेयर सूद ने इस वार्षिक मेगा इवेंट में हर सहयोग समर्थन का भरपूर दावा व् वादा किया है ! अरुण सूद ने कहा कि विदेशी भारतीय परम्परा अतिथि देवो भव का सुखद और स्मरणीय अनुभव लेकर ही लौटेंगे! नगर निगम और अन्य संगठन मिलकर महां आयोजन में अपनी अपनी बनती भूमिका का निर्वहन करेंगे! समापन के अवसर पर वर्ल्ड पीस मार्च शिमला में ऐतिहासिक रिज पर आयोजित होगा ! वन वर्ल्ड इंटरनैशनल डांस एंड म्यूजिक का आयोजन चंडीगढ़ सोहनी सिटी के दिल कहे जाने वाले सेक्टर 17 स्थित प्लाजा में हजारों पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे ! निगम के सफाई कर्मचारी ऑफ़ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन्स 17 हजार एनएसएस वालन्टियर्स उत्साह से भाग लेंगे !
इस मौके पर लायसन अफसर ऑफ़ स्टेट सेल ऑफ़ एनएसएस एट एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ चंडीगढ़ बिक्रम राणा ने घोषणा कि जल्दी ही 50 एनएसएस वालन्टियर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा ! ये अलग २ कालेजों से चुने जायेंगे और विदेशी डेलीगेट्स जोकि ग्लोबल यूथ पीस फेस्टिवल में शिरकत करेंगे ! डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म ऑफ़ एन्वायर्नमेट एंड फारेस्ट ऑफ़ चंडीगढ़ व् इंडियन बिजिनेस स्कूल व् चंडीगढ़ इंस्टीच्यूट होटल्स मैनेजमेंट इंडियन आयल कम्पनी लिमिटड आरजीएनआईवाईडी पिपल कन्वेंशन सेंटर व् स्मृति एंड दर्शन स्मृति नईदिल्ली मुख्य आयोजक पार्टनर्स हैं ! वर्ल्ड टूरिज्म डे 27 सितम्बर के अवसर पर इंटरनैशनल डेलीगेट्स आयु वर्ग 20-25 वर्ष पहुंचेगे ! ये दल दो अक्टूबर तक यहीं रहेंगे! ग्लोबल् इश्यूज पर चर्चा होगी !