मंदसोर कृष उपज मंडी में सरकारी प्रबंध दिखे धाराशाई

Loading

चंडीगढ़/भोपाल 27 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — मध्य प्रदेश में सर्दियों की झमाझम बरसात सरकारी प्रशासन की अनाज मंडियों के रखरखाव प्रबंधन की लापरवाही भरी पोल खोल दी। बरसात आने से पहले प्रशासन अनाज मंडी में हर तरह के व्यापक प्रबंध करता है। खासकर अगर अचानक बरसात होती है। तो अनाज ढकने के लिए तिरपाल, पानी निकासी की व्यापक व्यवस्था को मजबूत करता है। लेकिन मध्य प्रदेश की जानी पहचानी मंदसौर कृष उपज मंडी मंडी क्षेत्र अव्यवस्था और अनियमताओं का अड्डा बना हुआ है। आज भी बरसात में मंडी में बड़ा अनाज पानी के तेज बहाव में बहता हुआ दिखाई दिया। प्रशासन की घोर बेपरवाही सबके सामने पसरती गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

276365

+

Visitors