5 total views , 1 views today
चंडीगढ़ /पठानकोट ; 7 सितम्बर ;—आरके शर्मा विक्रमा / कँवल रन्धावा ;—-पंजाब की पठानकोट पुलिस ने यूपी से जम्मू जा रहे एक युवक की पठानकोट रेलवे स्टेशन के 3 नंबर प्लेटफार्म से तलाशी ली और संदिग्ध बनते ही गिरफ्तार कर लिया ! लोगों की सुरक्षा के चलते जहां पठानकोट पुलिस पूरी तरह चौकस व् मुस्तैद है ! वहीं दूसरी तरफ रेलवे पुलिस भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिसके चलते जहां कुछ दिन पहले रेलवे पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया था वहीं आज बीती रात फिर से पठानकोट जी आर पि पुलिस की और से गश्त दौरान जब चेकिंग की गई ! तो पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन पर एक शख्स को इधर उधर घूमते हुए देखा गया जब उस से पूछताछ की गई !तो बो कोई सही जबाब न दे सका और जब रेलवे पुलिस की और से उसकी तलाशी ली गई तो उस से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किये गए ! जिसके चलते रेलवे पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है ! -इस बारे में और जानकारी देते हुए एस एच ओ जी आर पि ने बताया की उनकी पुलिस पार्टी रात के समय स्टेशन पर गश्त कर रही थी ! जिसके चलते जब उन्हें इस शख्स पर शक हुआ तो इसकी तलाशी ली गई ! जिसके चलते इसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किये गए उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति यूपी का रहने वाला है ! और किसी ठेकेदार के पास काम करता है !ये पिस्टल यूपी से ही लेकर आया था और इसने जम्मू जाना था हमने इस पर मामला दर्ज कर लिया है और इसे आज कोर्ट में पेश कर इसका रिमांड लिया ! जिस दौरान इस से पूछताछ की जाएगी ! कि इसने ये हथियार किस लिए रखा था और किसको ये सप्लाई करना था ?