पठानकोट ; सितम्बर ; कँवल रन्धावा ; ——-जहां पहले लोगों को अपने केसों के निपटारे के लिए कई कई साल इन्तेजार करना पड़ता था और लगातार अदालतों के चक्र लगाने पड़ते थे ! वहीँ अब माननीय सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों के अनुसार राष्ट्रीय स्तरीय लोक अदालते लगाई जा रही हैं जिस में हर बार अलग अलग तरह के केसों का निपटारा किया जायेगा ! इस में वह मामले भी शामिल होंगे; जिनका केस अभी अदालत में लगने वाला है जो कि एक बहुत अच्छा प्रयास है जिसके चलते आज पठानकोट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गयी जिस में कोर्ट कॉम्लेक्स में तीन अलग अलग बेंच लगाये गए थे ! जिनमे क्रिमिनल कम्पाउन्डेवल केसों का निपटारा किया गया ! इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 250 केसों का मोके पर ही फैसला सुनाया गया ! इस राष्ट्रीय लोक अदालत से जहां लोगो के धन और समय की बचत हुई वहीं उन्हें मौके पर ही अदालत की और से इन्साफ मिल गया ! इस बारे में और अधिक जानकारी साँझा करते हुए माननीय जज साहिब तेजविंदर सिंह – डिस्टिक एंड सेशन जज ने कहा कि आज जो राष्ट्रिय लोक अदालत लगाई गई है इस में 250 क्रिमिनल कम्पाउन्डेवल केसों का मोके पर ही निपटारा किया गया है ! इन लोक अदालतों से जहां लोगो को मोके पर ही इन्साफ मिल जाता है वहीं उन्के पैसे और समय की भी बचत होती है ! इस लिए लोगो को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा इन लोक अदालतों का फायदा लें !