पंचकूला :-3 दिसंबर- हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —-बांग्लादेश में जिहादी मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं तथा अल्पसंख्यक लोगों पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध भारत को सीधी तथा सख्त कार्यवाही करनी चाहिए यह मांग भारतीय जनता पार्टी के अनेकों मान्यता पसंद लोगों सहित विपक्ष के लोग भी अब चीख चीख कर करते बढ़ते जा रहे हैं। जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग तथा जजपा पार्षद राजेश निषाद ने बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से वहां रहने वाले हिन्दुओं तथा अल्पसंख्यक लोगों के साथ हो रहे अन्याय तथा अत्याचारों बारे गहन चिंता जाहिर की है। इस बाबत बात करते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से वहां के कट्टरवादी मुस्लिम संगठनों द्वारा हिन्दुओं की हत्याए की जा रही हैं , हिन्दू औरतों की इज्जत लूटी जा रही है तथा हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यको की संपत्ति को लुटा जा रहा है। बालिकाओं महिलाओं को उठाकर दर्जनों दर्जनों वहशियों के झुंड ले जा रहे हैं। यह सोचकर ही रुह कांप उठती है भुगतभोगियों पर क्या बीत रही होगी। तथा नुकसान पहुंचाया जा रहा है । सिहाग ने कहा की इन कट्टरवादी मुस्लिम संगठनों के अत्याचारों से तंग आकर हजारों हिन्दुओं तथा अल्पसंख्यक लोगों को बांग्लादेश से पलायन होने को मजबूर होना पड़ रहा है। जजपा नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में धर्म के नाम पर सरेआम मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।
जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग तथा पार्षद राजेश निषाद ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार की शह पर कट्टरवादी संगठनों द्वारा हिन्दुओं एवं अल्पसंख्यक लोगों के साथ ये दुर्व्यवहार तथा जुल्म किया जा रहा है। जजपा नेताओं ने कहा कि एक धर्म विशेष के चरमपंथी लोगों को ऐसी कार्यवाही करने से रोकने के लिए समय रहते भारत सरकार को दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाकर बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र संघ के बैनर तले तटस्थ सेना भेजने की तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए। इस गंभीर मुद्दे पर पूरा देश तटस्थ भाजपा के साथ खड़ा है। हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार तथा अन्याय के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जा जाए।
