प्रशासक को सीटीए पदाधिकारियों ने सात सूत्री मांगपत्र सौंपा, मिला आश्वासन

Loading

प्रशासक  को सीटीए पदाधिकारियों ने सात सूत्री मांगपत्र सौंपा, मिला आश्वासन

चंडीगढ़ ; सितम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से राज भवन पंजाब में चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान कमलजीत सिंह पंछी और महाचिव एलसी अरोड़ा सहित मनदीप सिंह सुशील  कपूर आदि ने औपचारिक भेंट की और ट्रेडर्स और आम रियाया की बुनियादी जरूरतों सम्बन्धी सात सूत्री  मांगपत्र सौंप कर कई अहम मांगों के बारे भी विचार रखे ! प्रशासक बदनौर साहब ने सभी की मांगों सम्बन्धी मांगपत्र को मौके पर  तवज्जो देकर पढ़ कर कई पॉइंट्स डिसकस किये ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99428

+

Visitors