विशाल डडलानी को जैन मुनिश्री ने पंचमाफी दी, बोले दर्ज केस वापस लें जैनी
चंडीगढ़ ; 21 सितम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ; जैन धर्म का पर्याय ही क्षमा है और भूले भटके को राह दिखाना है ! जैन धर्म के समाज मानव उत्थान कर्ता मुनि श्री तरुण सागर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जैन समाज ही नहीं अपितु अन्य धमों के भी कोपभाजक बने बालीबुड के विशाल डडलानी संगीतकार ने आज चंडीगढ़ स्थित जैन मन्दिर आकर मुनि जी से पंचमाफी मांगी तो पहले से ही क्षमा कर चुके मुनिश्री जी ने हंसते हुए शरणागत को आशीर्वाद देकर स्नेह जताते हुए क्षमा किया ! विशाल डडलानी ने क्षमा मांगते हुए हाथ जोड़े सर झुकाया दिल से माफ़ी मांगी और कान पकड़ते हुए कहा भविष्य में किसी भी धर्म पर टिपण्णी फब्ती नहीं करूँगा बोला तो मुनिश्री जी का वत्सल स्नेह उमड पड़ा ! मुनिश्री ने सब से कहा विशाल पर दर्ज सब केस वापस लिए जाएँ ! मुनिश्री से प्रभावित विशाल ने कहा कि अब उनका और मुनिश्री जी का रिश्ता दोस्ताना बन चूका है ! मुनिश्री जी की शरण में फिर आने का मन है और हर बार आएंगे ! मुनिश्री जी से हम ने बहुतकुछ सीखा ! सच्चे सही अर्थों में मुनिश्री जी युगद्रष्टा सन्त हैं ! इस मौके पर जैन समाज के अनेकों सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित थे !