नन्दू महाराज की गीताधाम में चौकी 15 अप्रैल को ; माता श्री जी

Loading

नन्दू महाराज की गीताधाम में चौकी 15 अप्रैल को ; माता श्री जी  

कुरुक्षेत्र /चंडीगढ़  ; 19 मार्च ; राम कृष्ण शर्मा /राकेश शर्मा ;——-स्थानीय गीताज्ञान स्थली स्थित श्रीगीताधाम में हमेशा समय समय पर गीताज्ञान गंगा  और धर्म प्रवचन आदि का आयोजन यथावत जारी रहता है ! इसी क्रम में अगले महीने अप्रैल में 15 अप्रैल को जाने माने श्याम खाटू जी वाले  अनन्य भक्त  गुणगान गायक  नन्दू महाराज जी रात्रि को श्री कृष्ण कन्हैया की इच्छा मुताबिक तक गुणगान  की श्री गंगा बहाएंगे ! इस बाबत अधिक जानकारी सांझी करते हुए श्रीगीताधाम की संचालिका और धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन श्री  श्री 1008 गीतानन्द जी मुमुक्षु महाराज की परमस्नेही शिष्या माताश्री जी ने बताया कि नन्दू महाराज  जी श्याम खाटू जी के भजन सम्राट  को स्वप्नवाणी में श्रीगीतधाम में आकर भजन कीर्तन करके धर्मक्षेत्र के धर्म पिपासुओं को निहाल करें ! सच बात तो ये है कि  कुरुक्षेत्र में नन्दू महाराज जी का धर्म समागम ठीक अढाई वर्ष बाद आयोजित होने जा रहा है ! माता श्री जी के कथनानुसार  उक्त भजन चौकी में हरिभजनों का रस श्रवण करने और धर्मरक्षकों की पवित्र धर्मवाणी सुनने दूरदराज क्षेत्रों से आस्थावानों के बड़ी तादाद में श्रीगीताधाम पहुँचने के मद्देनजर जलपान लंगर भंडारे सहित पीने के मीठे शीतल जल की  व्यवस्था सहित अस्थाई शौचालयों की और समागम स्थल पर रौशनी व् बैठने की उम्दा प्रबन्ध किये जायेंगे ! ये भजन   चौकी सबके दिल दिमाग में अपनी अमित छाप छोड़ेगी, ऐसे प्रबन्ध और सार्थक प्रयास सभी कुरुक्षेत्रवासी पहले की भांति करके भजन समागम  को सफल बनाएंगे! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150164

+

Visitors