चंडीगढ़ 1 नवंबर आर विक्रम शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— होनहार और और पढ़ाई लिखाई में हमेशा धयानरत रहने वाली सादा जीवन उच्च विचार रखने वाली एंजेल कौशल ने कौशल खान दान का नाम रोशन किया है। अपेक्स लीगल इंस्टीट्यूट सेक्टर-24, चंडीगढ़ की छात्रा एंजल कौशल ने राजस्थान न्यायिक परीक्षा में 22 वां रैंक अर्जित किया। आज एंजेल कौशल को चंडीगढ़ पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, गुरमुख सिहं ने समाज के अन्य लोगों की हाजिरी में सम्मानित किया। भगत राज तिसावर भी इस अवसर पर आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम में शामिल थे। स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया धर्म और शिक्षा व स्वास्थ्य सहित क्रीड़ा प्रभारी ने अपनी टीम की ओर से एंजेल कौशल को सर्वांगीण प्रतिभा विकास और उज्जवल भविष्य की मांगलिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। तिसावर ने इस मौके पर कहा कि एंजेल कौशल ने अपने खानदान के साथ ही चंडीगढ़ का भी नाम रोशन किया है। चंडीगढ़ को उन पर गर्व है।