हिन्द संग्राम डांस धमाका 2016 कलाग्राम 13 नवम्बर को

Loading

Alpha News India

हिन्द संग्राम डांस धमाका 2016 मनीमाजरा स्थित कलाग्राम के ओपन थियेटर में आगामी 13 नवम्बर को बड़े स्तर पर हर वर्ष की भांति बाल दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सन्ध्या को इस मर्तबा भी आयोजित किया जायेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए मीडिया पर्सन्स को  हिन्द डांस धमाका 2016 को आयोजक मण्डल की  सदस्य और हिन्द संग्राम परिषद की  प्रेस सचिव सुनीता  ऐंजल ने बताया कि प्रधान अश्वनी कुमार महेन्द्रू और महासचिव हरि शर्मा इस बार चाहते हैं कि उक्त आयोजन अपने ही पूर्ववर्ती हिसंप डांस धमाकों के  आयोजनों को खूब मात देने वाला होगा ! उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुकों का दायरा बढ़ाया जायेगा और आयु सीमा वर्ग भी बढाएंगे ! डांस प्रतियोगिता कलाग्राम मनीमाजरा में शाम छह बजे से शुरू होंगी और पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा ! डांस धमाका के विशेष अतिथि  ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयमैन सुरेंद्र भाटिया सन्तोष गुप्ता [सीनियर जर्नलिस्ट] शिरकत करेंगे ! जल्दी ही डांस धमाका के जजों के नामों के पैनल की भी घोषणा कर  दी जाएगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

116230

+

Visitors