साईं ने खुद ली शहर की सुध,पालकी यात्रा से किया भ्रमण

Loading

सोहनी सिटी चंडीगढ़ ; अक्टूबर ; करणशर्मा /राहुल मेहता ;—
साईं नाथ के भक्त 24x 7 अपने नाथों के नाथ साईं बाबा दरवार हाजिरी भरते,बाबा की दहलीज पर मत्थे टेकते मुरादें मांगते और मन्नतें करते हैं बाबा के आगे भजन गायन करते नृत्य करके बाबा को रिझाते हैं तभी तो बाबा साई जी का दिल पसीजा और बाबा भांति भांति के फूलों से सजी पालकी में होकर सवार अपने दीनहीन भक्तों की सार लेने निकल पड़े सोहनी सिटी के भ्रमण पर ! बाबा साई की पालकी की मनमोहिनी सजावट  देखते ही बनती थी बस जो इक मर्तबा निहारता पालकी यात्रा में शरीक ही हो जाता ! इस बारे में और जानकारी देते हुए बाबा के अनन्य भक्त और मन्दिर के पदाधिकारी सेवक नलिन आचार्य ने बताया कि साईं बाबा की पालकी रथ यात्रा में शहर के आलावा भी दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आये और पालकी रथ यात्रा में शरीक होकर पूण्य कमाया ! बाबा जी के भजन गाये खूब नृत्य किये भाव विभोर करने वाले भजनों पर नरनारी खूब झूमे ! साईं बाबा की जयघोष से शहर खूब गुंजायमान हुआ ! हर सेक्टर में समाज सेवी संस्थाओं और बाबा के भक्तों ने तहदिल से पालकी की आरती उतरीं और स्वागत किये ! यात्रा में शरीक आस्थावानों के लिए जलपान और प्रसादी की सराहनीय व्यवस्था की गई थीं ! उक्त पालकी रथ यात्रा में बाबा के भक्तों की बड़ी तादाद में उपस्थिति  को मन्दिर के  प्रधान राकेश कालिया ने बाबा की संगत को बाबा की और से मांगलिक आशीर्वाद दिया  और  सबको सहर्ष   धन्यवाद भी प्रेषित किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131708

+

Visitors