फुल्का और भगवंत मान सोचें,समझें व् जांचें फिर बयान दागें ; विनीत जोशी

Loading

चंडीगढ़  : अक्टूबर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—  भारतीय सेना केे जांबाज सैनिक नापाक इरादे वाले  पाकिस्तान कब्जे वाले क्षेत्र में दाखिल होकर आतंकवादियों के सात ठिकानों को नष्ट करके तकरीबन चार दर्जन आतंकियों को धराशयी करके वापिस वतन लौट आते हैं, जिसकी ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व ने पीठ थपथपाई  है, पर दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता सैन्य कार्रवाई उपरांत बनी स्थिति का राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं। आप नेता अपनी ऐसी राष्ट्रीय संकट के समय अपनी सियासी रोटियां सेंक रहे हैं ! इन सब से भाजपा के पंजाब के युवा नेता विनीतजोशी भी नाखुश और खफा हुए हैं ! 
भारतीय जनता पार्टी ने भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से सियासत करने का सख्त नोटिस लिया है। भाजपा के प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के  नेताओं द्वारा केंद्र व पंजाब सरकार पर लगाया जा रहा जंग की अफवाह फैलाने का दोष बेहद निंदनीय व आधारहीन है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर 7 जगहों पर आतंकवादियों  के लांचिग पैड नष्ट किए गए हैं, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया है। ऐसे हालात में पाकिस्तान किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकता है तथा ऐसी स्थिति में देश के नागरिकों की रक्षा करना सरकार पहली नैतिक और कानूनी जिम्मेवारी व् जवाबदेही  है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि दूसरे राज्यों की सरहद पर हालात कैसे हैं? उन्होंने कहा कि गुजरात के पटन व कच्छ तथा राजस्थान के वाड़मेर,जैसलमेर व गंगानगर जिलों के ज्यादातर गांव में घनी आबादी नहीं है तथा 10 किलोमीटर घेरे में जो भी आते हैं, उनको खाली करवाने का काम जारी है। जम्मू के सरहदी क्षेत्र में भी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र व गोवा के समुद्र तटीय क्षेत्र में भी सख्त चौकसी के आदेश दिए गए हैं।
युवा नेता विनीत जोशी ने कहा कि आप  के नेताओं को ऐसा बयान बिना सोचे समझे दिया गया बयां ही तो है !  पंजाब की सरहद ही ऐसी है जिसका पाकिस्तान से कुछ ही दूरी पर रियाहशी इलाका है !  जबकि राजस्थान आदि में यह दूरी बहुत ज्यादा है। उन्होंने आप  के एमपी और कॉमेडियन किंग रहे  भगवंत मान तथा नेता एच.एस.फूलका को सलाह दी कि गुजरात के कच्छ इलाके में जाकर असली स्थिति देखें तथा फिर अपनी बयानबाजी को जाचें।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान तथा नेता एच.एस. फूलका ने मीडिया में बयान दिया है कि केन्द्र तथा पंजाब सरकार सियासी हित्तों के लिए पंजाब में दहशत फैला रही है, जबकि गुजरात आदि में बार्डर खाली नहीं करवाया जा रहा। विनीत जोशी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितीन पटेल ने भी यह स्पष्ट किया है कि  केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भारत-पाक सरहद से लगते 10 किलोमीटर घेरे में इलाका खाली करने का आदेश दिया है। यूँ तो विनीत जोशी बड़े शांत स्वभाव के नेता हैं पर देश की अखण्डता एकता सुरक्षा सहित वीर सैनिकों के सवाल पर आप की ओछी बयानबाजी पर खूब बिफर और उबल पड़े ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18417

+

Visitors