पीजीआई में 32 वां भंडारा कल रविवार को

Loading

चंडीगढ़ 05 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा – स्थानीय पीजीआई में 32वां विशाल भंडारा कल रविवार को आयोजित किया जाएगा। ओपन यूजिंग योर को अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए डी आर ग्रोवर ने बताया कि यह भंडारा पीजीआई बाहर मरीज मरीज के तिमारदारों और भूखों के लिए लगता है। यह साल में एक बार की लगाया जाता है इसीलिए यह व्यापक स्तर पर लगाया जाता है। भंडारे के आयोजन के लिए श्री बाला सेवा संघ रजिस्टर्ड नंबर 0197 और स्थानीय जनता द्वारा एकत्रित दान धनराशि से आयोजित किया जाता है। उक्त भंडारा के लिए किसी भी प्रकार की धन राशि या खाद्य-सामग्री देने के लिए डी आर ग्रोवर से उनके मोबाइल नंबर 9115763524 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158691

+

Visitors