सात दिवसीय एक्यूप्रेशर व् मैग्नेटिक थैरेपी शिविर मंगलवार से शुरू
चंडीगढ़ ; 5 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–स्थानीय सेक्टर 45 बी स्थित बुड़ैल के पुराने गुरुद्वारा सिंह सभा में आज मंगलवार से सात दिवसीय एक्यूप्रेशर व् मैग्नेटिक थैरेपी शिविर का 12 फरवरी तक बड़े स्तर परआयोजन किया
जायेगा ! इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डॉ जीसी लोहिया ने बताया कि उक्त शिविर में एक्यूप्रेशर व् मैग्नेटिक थैरेपी की प्रशिक्षण भी दी जाएगी ! ये शिविर डॉ राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमान गढ़ राजस्थान के तत्वाधान में लगाया जायेगा ! किन किन बिमारियों का होगा निदान ;—–उक्त सात दिवसीय शिविर में मोटापा रक्तचाप, पेट के रोग,बवासीर अधरंग जोड़ों के दर्द,कमर दर्द,गर्दन का दर्द गठिया घुटनों का दर्द साँस और हार्ट के रोग और आँख कान नाक गले के रोग आदि का बिना मेडिसन दिए वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली से निदान किया जायेगा ! डॉ वीर सिंह लोहिया के अनुसार हाथों और पैरों की नदियों को प्रेशर देकर रोगों का निदान करना ही उक्त शिविर की खासियत है ! समाज सेविका मोनिका शर्मा आभा ने इस बारे में अधिक जानकारी सांझे करते हुए बताया कि बिना आपरेशन घुटनों के दर्दों का सफल इलाज और नी ब्रेस की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएगी ! ये घुटनों की बीमारी में रामबाण है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं !
सात दिन चिकित्सा का सिर्फ एक मर्तबा ही रजिस्ट्रेशन मात्र एक सौ रूपये है ! मंगलवार 6 फरवरी से रोजाना प्रात:
09-00 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और फिर बाद दोपहर 03-00 बजे से लेकर साझ ढले 06-00 बजे तक रोगियों को विभिन्न रोगों से एक्यूप्रेशर व् मैग्नेटिक थैरेपी से निजात दिलाई जाएगी ! रजिस्ट्रेशन के लिए रोगी और उनके अभिभावक आदि 8209224032 और 9602245107 पर सम्पर्क करें !