दीपेन्द्र हुड्डा मौजूदगी में भूपेंद्र हुड्डा के खासमखास मंत्री ने क्यों जड़ दी पगड़ी धारी पंजाबी व्यापारी को लात!?!?

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला 2 अक्टूबर–हरीश शर्मा/ अश्विनी शर्मा प्रस्तुति —हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब नाममात्र दिन बाकी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेसी मंच की एक वीडियो कोहराम मचा रही है। यह मंच दीपेंद्र हुड्डा की है। दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में उनके पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खासमखास मंत्री मंच पर बैठे किसी पंजाबी वेशभूषा वाले व्यापारी को लात से ठुकराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंजाबी व्यापारी को लात क्यों मारी गई है यह तो मालूम हुआ नहीं। लेकिन वायरल वीडियो ने पंजाबी तबके में और हरियाणा के मतदाताओं में रूस और आक्रोश की लहर फैला दी है। विपक्षी प्रत्याशी भी मौके का फायदा उठा रहे है खूब प्रचार कर रहे हैं कि अगर सरकार कांग्रेस की बनती है तो जनता का लातों से ही स्वागत किया जाएगा।

दीपेन्द्र हुड्डा के सामने हुड्डा के खासमखास कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने बुजुर्ग पंजाबी व्यापारी को मारी लात। इस घटना ने प्रदेश के लोगों को झकझोर दिया है।
अब लोग कहने लगे हैं कि सत्ता के सपने देख रहे कांग्रेसी अभी से लोगों को पीटने लगे हैं, अगर गलती से सत्ता में आए तो क्या हाल करेंगे…।। इस खबर की पुष्टि चिरप्रतीक्षित है।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी भी मैदान में डटी है। विपक्षियों का बोलबाला है कि नई दिल्ली और पंजाब जैसे हालात हरियाणा के अगर नहीं बने हैं तो सत्ता में भाजपा को काबिज करना होगा। आप पार्टी का फरमान है कि हरियाणा में बदलाव हम ही ला सकते हैं। नारायणगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने लोगों का प्यार बटोरने में अच्छी दौड़ लगाई है ऐसा उनके चुनाव प्रचारक हरमीत सिंह छिब्बर का कहना है ।नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह प्रत्याशी के लिए एक्साइज टेक्सेशन डिपार्टमेंट के रिटायर्ड अधिकारी हरमीत सिंह छिब्बर एक सुलझे हुए राजनीति के जानकार ने बागडोर संभाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158110

+

Visitors