बेदाग और स्थिर स्वच्छ व्यक्तित्व वाला प्रत्याशी है प्रेम गर्ग

Loading

चंडीगढ़ -2 अक्टूबर -हरीश शर्मा /अश्विनी शर्मा—हरियाणा विधानसभा का चुनाव अब महज चंद दिन दूर रह गया है। ऐसे में उम्मीदवार नाना प्रकार के ख्याली पकवान बना रहे हैं सब्ज बाग मतदाताओं को दिखा रहे हैं। लेकिन कुछ हकीकत लिए आज आम आदमी पार्टी को समर्पित प्रत्याशी पंचकूला से आप सबके बीच में है। हार-जीत का फैसला मतदाताओं के हाथ में है। लेकिन किस प्रत्याशी को चुना जाए यह अंतर्द्वंद्व सब में है। ऐसे में कांग्रेस आई और भारतीय जनता पार्टी पंचकूला की जनता झेलती आई है। मतदान से पहले एक बार प्रेम गर्ग की तर्कपूर्ण बातें समझ लेनी चाहिएं। फिर चाहे अपने मत का प्रयोग अपनी मर्जी से करें।

प्रिय साथियों**हरे कृष्णा*हमारे चुनाव प्रचार के अब सिर्फ़ **दो दिन** बचे हैं, और यह वक्त है, जब हमें मिलकर पंचकुला की धरती पर **इतिहास रचने** का अवसर है। अब तक आपने हमें जो प्यार, सहयोग और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं **दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद** करता हूँ। यह साथ ही हमारी ताकत है, और इसी ताकत को हमें इन आखिरी दो दिनों में एक **निर्णायक जीत** में बदलना है।**यह समय है उठ खड़े होने का, समय है अपने सपनों को सच करने का।** मैं आपसे विनम्र अपील करता हूँ कि इन आखिरी दो दिनों में आप अपनी पूरी ताकत और वक्त हमें दें, ताकि पंचकुला की जनता को एक **ईमानदार और नई दिशा** देने के हमारे अभियान को सफल बना सकें। आपका सहयोग सिर्फ़ हमारे चुनाव प्रचार को नहीं, बल्कि **हमारी उम्मीदों** और **आपकी आशाओं** को आगे बढ़ाएगा। हम **सीमित संसाधनों** के साथ उन राजनेताओं का सामना कर रहे हैं, जिनके पास बेशुमार साधन हैं। लेकिन हमारा हौसला और आपके समर्थन की शक्ति हमें जीत के और करीब लेकर आई है। अब बस आपके इन दो दिनों का सहयोग, हमें भारी बहुमत से विजयी बनाकर **पंचकुला की जनता का भविष्य** बदल सकता है।**मैं आपसे एक विनम्र निवेदन करता हूँ -** इन तीन दिनों में स्वयं को मेरा प्रतिनिधि समझकर, पूरी निष्ठा से प्रचार करें। अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को फ़ोन करें, मैसेज करें, उन्हें बताएं कि **5 अक्तूबर** को झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर **प्रेम गर्ग CA** को जिताना है। यह चुनाव सिर्फ़ एक जीत का नहीं है, यह चुनाव है **पंचकुला की राजनीति को एक नई दिशा** देने का। इस बार **श्रेष्ठ उम्मीदवार** को चुनें, पार्टी से ऊपर उठकर एक बेहतर भविष्य की नींव रखें।**आपसे एक छोटी अपील और -** इस संदेश को अपने सभी कॉन्टैक्ट्स और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में साँझा करें। अगले दो दिनों के लिए मेरी डीपी को अपनी डीपी और व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाएं। **आपके साथ और समर्थन के बिना यह यात्रा पूरी नहीं हो सकती**। मैं आपके हर प्रयास के लिए हमेशा आभारी रहूँगा। **धन्यवाद,** आपका अपना, **प्रेम गर्ग CA** ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

124776

+

Visitors